मैच कैंट और बीपीएल के बीच, लेकिन जीती इंद्रदेव की टीम

 

जिला फुटबॉल लीग में वर्षा के कारण कैंट व बीपीएल का मैच हुआ निरस्त

कानपुर। शहीद कैप्टन आयुष यादव जिला फुटबॉल लीग में बुधवार को कैंट क्लब और बीपीएल युनाइटेड क्लब के बीच सुपरलीग का मुकाबला एक हाफ के बाद हुई तेज बारिश के चलते निरस्त कर दिया गया। नियमानुसार ग्राउंड की कंडीशन सही होने के बाद यह मैच बाद में कराया जाएगा।

मैच का पहला हाफ काफी संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों ने गोल दागने के प्रयास किए, लेकिन कोई सफल नहीं हो सका। पहले हाफ के खत्म होने से पांच मिनट पहले बीपीएल के डिफेंडर मो. आकिब को रेफरी से बहस करने पर रेड कार्ड दिखाकर ग्राउंड से बाहर कर दिया गया। इसके चलते बीपीएल को 10 प्लेयर्स के साथ ही खेलना पड़ा।

दूसरे हाफ का खेल शुरू होता कि तभी तेज बारिश विलेन बन गई। बारिश के चलते पूरा मैदान झील बन गया, जिस पर मैच न हो पाने की स्थिति को देखते हुए रेफरियों ने मैच को निरस्त करने का निर्णय लिया है। अब पुनः ग्राउंड कंडीशन ठीक होने पर मैच नियमानुसार कराया जाएगा।

Leave a Comment