मरीन हाउस बना चेस इन स्कूल प्रतियोगिता का विजेता

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • किदवई नगर स्थित स्कूल में तीसरे वर्ष आयोजित हुई शतरंज प्रतियोगिता

 

कानपुर, 25 अप्रैल।

डॉ० वी० स्व० किदवई नगर H-2 ब्लॉक में लगातार तीसरे वर्ष चेस इन स्कूल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कानपुर चेस एसोसिएशन की देखरेख में संपन्न हुई, जिसमें स्कूल के चारों हाउस के कक्षा 1 से 12 तक के कुल 170 विद्यार्थियों (बालक एवं बालिकाएं) ने भाग लिया।

मरीन हाउस ने बोकोल पद्धति से हासिल की जीत

पांच राउंड तक चली इस रोचक प्रतियोगिता में मरीन हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। पुणेब्रा हाउस ने भी समान 18 अंक प्राप्त किए, लेकिन बोकोल पद्धति के अनुसार मरीन हाउस को विजेता एवं पुणेब्रा को उपविजेता घोषित किया गया।

वैलेटा और नगरेटा हाउस को क्रमशः तीसरा व चौथा स्थान

कड़े मुकाबले में वैलेटा हाउस को तीसरा एवं नगरेटा हाउस को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। सभी विद्यार्थियों ने अत्यंत अनुशासन एवं कौशल के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।

विजेता टीमों को प्रदान की गई ट्रॉफी

प्रतियोगिता के उपरांत प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला नंदी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता की चीफ आर्बिटर की भूमिका कुसुम शर्मा ने निभाई, जबकि सहायक के रूप में विकास निषाद, कमल खेमानी एवं बाल गोविंद अवस्थी ने सहयोग प्रदान किया।

आयोजन में इनकी रही मुख्य भूमिका

इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक आर. के. पांडे, शेफाली कुमारी, विभा त्रिपाठी, मोहन सिंह एवं चेस कोच आलोक गुप्ता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment