सूर्यांश के खेल से रोमांचक मुकाबले में 5 रन से जीता मैपलवुड

रोमांचक मुकाबले में जीती आईपीएम की टीम।


कानपुर।
जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के तहत खेली जा रही 11वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग फॉर सिग्मा ग्रिपलॉक ट्रॉफी में शुक्रवार को आईपीएम करियर्स ने कानपुर फोनिक्स जूनियर्स को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया। कानपुर बी मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आईपीएम करियर्स ने सूर्यांश चौहान (54) के खेल की मदद से 25 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए। इस स्कोर में कानपुर फोनिक्स जूनियर के गेंदबाजों का भी योगदान रहा, जिन्होंने अतिरिक्त के रूप में 35 रन दे दिए। हालांकि फोनिक्स की ओर से सिद्धांत बाजपेई ने 4 विकेट भी चटकाए, जबकि रुद्र प्रताप सिंह ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में कानपुर फोनिक्स जूनियर की टीम 22.5 ओवर में 136 रन बनाकर ढेर हो गई। उसके लिए हर्ष गौतम ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि अर्पित राय ने 21 और अनिरुद्ध सिंह ने 19 रनों का योगदान दिया। राज्यवर्धन सिंह ने 2 और अविराज, अरहान, कांति और अनमोल ने 1-1 विकेट लिया। सूर्यांश चौहान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

मैपलवुड ने दर्ज की आसान जीत।

हर्षित के खेल से जीता मैपलवुड
इसी प्रतियोगिता के एक अन्य मैच में मैपलवुड ने लिवरपूल को 57 रन से शिकस्त दे दी। मैपलवुड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नंदिनी साहू के 52, हर्षित गिरी के 47 और लक्ष्य के 41 रनों की मदद से 25 ओवर में 3 विकेट पर 193 रन बनाए। इसके जवाब में लिवरपूल की टीम 24.4 ओवर में 136 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए दर्श मिश्रा ने सर्ाधिक 26 रन बनाए। वहीं, मैपलवुड के लिए विराज ने 3,माधव और हर्षित ने 2-2 विकेट लिए। हर्षित गिरी को उनके आलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Leave a Comment