- तीन दिवसीय कॉस्को कानपुर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी हुए रोचक मुकाबले
कानपुर। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा डीपीएस कल्याणपुर में आयोजित तीन दिवसीय कॉस्को कानपुर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी शानदार मुकाबले हुए। बालक वर्ग अंडर 15 में आरव शर्मा ने मोहम्मद अजीज को 30-9 से, शार्दुल खत्री ने वेद राजानी को 30-1 से, तुषार गोयल ने कंदर्व खत्री को 30-25 से, प्राजंल मिश्रा ने अनिरुद्ध सक्सेना को 30-17 से, दिव्यांशु सोनकर ने निहाल को 30-28 से, आदित्य श्रीवास्तव में आह्वान त्रिपाठी को 30-24 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। साथ ही बालक वर्ग अंडर 17 में रितिक यादव ने सार्थक खन्ना को 30-25 से, मोहम्मद यूसुफ ने प्रखर मौर्य को 30-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बालक वर्ग अंडर 13 डबल्स में सार्थक पांडे श्रियांशु रंजन ने अर्णव शशांक बंसल को 30-16 से, जगजीत अवस्थी तनुष रेड्डी ने जीवेश अरोरा ओजस वर्मा को 30-10 से, अथर्व यादव ऋषि राज तिवारी ने आरव सोनकर कुशाग्र सिंह को 30-11 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बालिका वर्ग अंडर 13 डबल्स में अदिति कटियार परिधि यादव ने ऐश्वर्या शर्मा अवनी गुप्ता को 30-20 से, आरल द्विवेदी सांविका गुप्ता ने अतिसि प्रिसा को 30-5 से, वहीं बालक वर्ग अंडर 15 डबल्स में ओम सत्यार्थी वंश यादव ने दक्ष जैन माधव गुप्ता को 30-15 से, आरुष सक्सेना अश्विन वर्मा ने अर्पित गुप्ता प्रखर दिक्षित को 30 12 से, जगजीत स्वास्थ्य श्रेयांशु रंजन ने सुरेश यादव उदय प्रताप को 30-18 से, सानिध्य यश ने दिव्यांशु यश को 30-24 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के बचे हुए मैचेसमंगलवार प्रातः 8:00 बजे से खेले जाएंगे। पुरस्कार वितरण दोपहर 3:00 बजे किया जाएगा। मुख्य अतिथि अर्चना निगम प्रधानाचार्य होगी।
Chor hai cosco & kdba
Paisa kha khilate nahi kah dete tournament cancel
आपको अपनी बात बैडमिंटन संघ में रखनी चाहिए।
क्या आपके पास बैडमिंटन संघ का कोई नंबर या लिंक है तो शेयर करे