- प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही 11 सदस्यीय प्रदेश टीम में मिला था, कानपुर खेल जगत ने दी बधाई
कानपुर, 13 मार्च। नई दिल्ली में 18 मार्च को आयोजित होने जा रही अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज पावरलिफ्टिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता में प्रदेश की 11 सदस्यीय टीम भी प्रतिभाग करेगी। इसमें कानपुर के मनीष मिश्रा का भी चयन किया गया है। सेवायोजन कार्यालय कानपुर में कार्यरत मनीष मिश्रा प्रतियोगिता में 120 किलो भारवर्ग में हिस्सा लेंगे। मनीष ने पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश और कानपुर का नाम रोशन किया है। उनके चयन पर कानपुर खेल जगत ने खुशी जाहिर की है। वहीं असिस्टेंट डायरेक्टर सेवायोजक कानपुर मण्डल उज्जवल कुमार सिंह, ज़िला रोज़गार सहायता अधिकारी निधी वर्मा, प्रिया गौतम उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग सचिव राहुल कुमार शुक्ला, कानपुर पावरलिफ्टिंग सचिव सौरभ गौर आदि लोगों ने बधाई दी।