- खेल दिवस पर 120 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विभिन्न आयु वर्गों में बच्चों ने जीते मेडल
कानपुर, 29 अगस्त।
खेल निदेशालय के निर्देश पर कराटे एसोसिएशन ऑफ कानपुर एवं वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकन कराटे कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता एस.जी.एम. इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरा नगर, कल्याणपुर में 29 अगस्त 2025 को आयोजित हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया।
120 खिलाड़ियों ने लिया भाग
प्रतियोगिता में कानपुर के विभिन्न विद्यालयों से कुल 120 छात्रों ने प्रतिभाग किया। अलग-अलग आयु वर्गों में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के परिणाम (अब तक)
5 वर्ष बालक वर्ग – प्रथम विवान
6 वर्ष बालिका वर्ग – प्रथम कश्वी पाल, द्वितीय प्रिशा मिश्रा
6 वर्ष बालक वर्ग – प्रथम अभिजित, द्वितीय वैभव, तृतीय अपरतिम
7 वर्ष बालक वर्ग – प्रथम अनमोल, द्वितीय सार्थक
8 वर्ष बालिका वर्ग – प्रथम अविका, द्वितीय आरणवि, तृतीय यशिका
9 वर्ष बालक वर्ग – प्रथम आरव (एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल), द्वितीय प्रियांश, तृतीय चिन्मय (एस्कॉर्ट वर्ल्ड)
10 वर्ष बालक वर्ग – प्रथम हृदयांश (एस्कॉर्ट वर्ल्ड), द्वितीय सास्वत, तृतीय केशव
11 वर्ष बालक वर्ग – प्रथम शिवांश
विजेताओं को मिला सम्मान
सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता स्थल पर बच्चों और अभिभावकों का उत्साह देखने लायक था।