लखनऊ की प्रियांसी ने अपनी बल्लेबाजी से जीता कानपुर का दिल

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

प्रियांसी की पारी ने लखनऊ को फाइनल में पहुंचाया।


धमाकेदार 94 रनों की नाबाद पारी खेलकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ को राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट चैंपियनिशप के खिताबी मुकाबले में पहुंचाया, शनिवार को केसीए रेड के खिलाफ होगा फाइनल मैच

कानपुर। 
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डॉक्टर गौर हरी सिंघानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर स्पार्क कप के छठे मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने प्रियांशी यादव और अपेक्षा त्रिपाठी की बल्लेबाजी व अंशु तिवारी और अनवेषा चटर्जी की गेंदबाजी के दम पर केसीए ब्लू को 5 विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में शनिवार को उसका मुकाबला केसीए रेड से होगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए ब्लू की टीम ने 35 ओवरों में छह विकेट पर 193 रनों का स्कोर बनाया। इनकी ओर से बबीता यादव ने 79 रन, शिबू सिंह पाल ने 57 रन एवं शिवी सिंह ने 31 रनों का योगदान दिया। एसोसिएशन लखनऊ की तरफ से अंशु तिवारी ने 26 रन पर तीन विकेट एवं अनवेषा चटर्जी ने 33 रन पर दो विकेट लिए। प्रत्युत्तर में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने प्रियांशी यादव के 94 नाबाद एवं अपेक्षा त्रिपाठी के 37 रनों की बदौलत विजय लक्ष्य को 34. 3 ओवरों में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। केसीए ब्लू की तरफ से सिम्मी थापा ने 25 रन पर तीन विकेट लिए। प्रियांशी यादव को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

कल का मैच 15 अप्रैल
फाइनल – क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ बनाम केसीए रेड

Leave a Comment