- कानपुर सुपरस्टार्स ने गोरखपुर लायंस को 19 रन से तो लखनऊ फाल्कंस ने काशी रुद्रास को 5 विकेट से दी मात
- जीत के साथ कानपुर तीसरे और लखनऊ दूसरे स्थान पर पहुंचा, गोरखपुर निचले स्थान पर जबकि काशी चौथे स्थान पर लुढ़का
कानपुर। यूपी टी-20 लीग में सोमवार को दोनों मुकाबले काफी रोमांचक रहे। पहले मुकाबले में जहां कानपुर सुपर स्टार्स ने गोरखपुर लायंस को 19 रन से हराया तो वहीं दूसरे मुकाबले में लखनऊ फाल्कंस की टीम काशी रुद्रास के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। इस जीत के बाद कानपुर सुपरस्टार्स की टीम 5 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि लखनऊ फाल्कंस की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर दूसरे पायदान पर है। गोरखपुर लायंस 2 अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर, जबकि काशी रुद्रास चौथे स्थान पर है।
पहले मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने कप्तान अक्षदीप नाथ (53), संदीप तोमर (नॉटआउट 49) और अंश यादव (48) के खेल की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाए। अब्दुल रहमान ने 3 विकेट झटके। इसके जवाब में गोरखपुर लायंस की टीम सिद्धार्थ सरवन यादव (नॉटआउट 82) और अभिषेक गोस्वामी (41) की पारियों के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन ही बना सकी।
दूसरे मुकाबले में काशी रुद्रास की टीम लखनऊ के बॉलिंग अटैक के सामने लड़खड़ा गई। करण शर्मा (31), अभिषेक यादव (23) और प्रिंस यादव (22) ही थोड़ा संघर्ष कर सके जिसके चलते टीम 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 122 रन बनाने में सफल हो सकी। लखनऊ की ओर से कार्तिकेय जायसवाल ने 3 और यश दयाल, विक्रांत चौधरी, नदीम ने 2-2 विकेट झटके। इसके जवाब में लखनऊ फाल्कंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 21 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद सूर्य संह (23), आराध्य यादव (29), कृतज्ञ सिंह (नॉटआउट 25) और हरदीप सिंह (नॉटआउट 20) ने 4 गेंद बाकी रहते टीम को जीत के पार पहुंचा दिया।
बहुत ही उम्दा खबर।कम शब्दों में पूरी जानकारी।