लीवरपूल ने जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के फाइनल में बनाई जगह

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • तेज गेंदबाज राजवीर की धार, विराज-अनंत की शानदार बल्लेबाजी ने दिलाई जीत

 

कानपुर, 7 जून

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में लीवरपूल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएम कैरियर को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला कानपुर साउथ मैदान पर दूधिया रोशनी में खेला गया।

राजवीर की स्विंग में फंसे आईपीएम के स्टार बल्लेबाज़

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आईपीएम की शुरुआत लड़खड़ा गई जब राजवीर अग्रवाल ने कप्तान अमृत सचान और स्टार बल्लेबाज़ आयुष चौधरी को सस्ते में आउट कर दिया। केवल अयान पुरोहित ने एक छोर संभालते हुए 47 रनों की अहम पारी खेली और टीम को 150 रनों तक पहुँचाया।

विराज-अनंत की तूफानी साझेदारी से आसान जीत

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीवरपूल टीम ने आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाज़ी की। विराज पाल ने 39 गेंदों में 57 रन ठोके, जबकि अनंत कुमार मिश्रा ने 54 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाकर टीम को 16.3 ओवर में ही जीत दिला दी।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

आईपीएम कैरियर – 150/6 (25 ओवर)

अयान 47, पार्थ त्रिवेदी 23, श्रेयांस 17, आयुष 12

राजवीर अग्रवाल 2 विकेट

लीवरपूल – 151/2 (16.3 ओवर)

विराज पाल 57, अनंत मिश्रा नाबाद 65

अमृत सचान 2 विकेट

Leave a Comment