स्काउटिंग की भावना समाज में फैले — दीक्षा जैन

 

 

  • हर स्कूल में शत-प्रतिशत स्काउट भागीदारी सुनिश्चित करें : मुख्य विकास अधिकारी
  • स्कूलों से निकलकर समाज के बीच पहुंचे स्काउटिंग का कार्य
  • डायमंड जुबिली जंबूरी और जिला रैली की तैयारियों पर हुआ मंथन
  • प्रयागराज कमिश्नर कोर्स के प्रतिभागियों को मिले प्रमाण पत्र
  • प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग को मिले प्राथमिकता : सीडीओ

 

कानपुर, 31 जुलाई।

मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला मुख्यायुक्त श्रीमती दीक्षा जैन ने कहा कि स्काउटिंग केवल स्कूलों तक सीमित न रहकर समाज में सेवा, संस्कार और आत्मनिर्भरता का माध्यम बने। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग बच्चों को न केवल अनुशासन और सहयोग की भावना देती है, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करती है।

जिला स्काउट भवन में आयोजित जिला कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी और सभी प्रधानाचार्यों से आह्वान किया कि हर स्कूल में शत-प्रतिशत स्काउट भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

डायमंड जुबिली जंबूरी व रैली पर विस्तृत चर्चा

जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बैठक में बताया कि बैठक में पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा, आगामी योजनाओं की रूपरेखा, अक्टूबर में जिला रैली और नवंबर में लखनऊ में आयोजित होने वाली डायमंड जुबिली जंबूरी को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं।

इसके अतिरिक्त बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता, सर्वोत्तम जनपद पुरस्कार, तृतीय सोपान, राज्य पुरस्कार की कार्ययोजना पर भी प्रकाश डाला गया।

पौध भेंट व विवेकानंद साहित्य के साथ अतिथियों का सम्मान

मुख्य अतिथि दीक्षा जैन को सम्मान स्वरूप पौधा और स्वामी विवेकानंद द्वारा लिखित प्रेरणादायक पुस्तकें भेंट की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना, स्वागत और स्व-परिचय से हुआ।

बैठक में प्रयागराज में हुए कमिश्नर्स कोर्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

वरिष्ठ अधिकारियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक आयुक्त कानपुर मंडल आर. सी. शर्मा, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा, अमर सिंह, शारदा शुक्ला, डॉ. स्मित तिवारी, मिथलेश पांडे, ब्रजमोहन सिंह, अनुज कुमार सिंह, डॉ. पंकज शुक्ल, रामरानी पालीवाल, सविता यादव, शिखा निगम, जयश्री मठपाल, मनोज पटेल, संजय त्रिपाठी, संतोष गुप्ता, विनय पांडे समेत जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment