- समय सीमा के बाद नहीं होगा चालान एवं शुल्क स्वीकार
Kanpur 25 March: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सत्र 2025-26 के विभिन्न आयु वर्गों के ट्रायल हेतु खिलाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
27 मार्च तक पूरा करें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि जो खिलाड़ी अभी तक ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सके हैं, वे 27 मार्च 2025 तक अपना फॉर्म भरकर चालान एवं शुल्क जमा कर दें।
अंतिम तिथि के बाद नहीं होगा भुगतान स्वीकार
सचिव ने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी खिलाड़ी का चालान या शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ियों को समय सीमा से पहले अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है।