- कानपुर की छात्रा ने जोनल लेवल पर दिखाया जलवा, टीम को दिलाई रोमांचक जीत
कानपुर, 04 नवम्बर।
हर क्षेत्र की तरह खेल के मैदान में भी बेटियां लगातार अपना परचम लहरा रही हैं। क्रिकेट के साथ अब बास्केटबाल में भी वे विशेष पहचान बना रही हैं। इसी कड़ी में कानपुर की सेंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल की छात्रा लाएबा अख्तर ने CISCE जोनल लेवल स्पोर्ट्स एंड गेम्स–2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।
टीम की कप्तान लाएबा ने बनाए अहम अंक
हाल ही में हडर्ड हाईस्कूल में आयोजित अंडर-14 गर्ल्स वर्ग की बास्केटबाल प्रतियोगिता में लाएबा ने टीम कैप्टन के रूप में अपनी टीम का नेतृत्व किया और निर्णायक क्षणों में महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए। उनके प्रदर्शन की बदौलत सेंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल की टीम ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
मां और कोच को दिया सफलता का श्रेय
जीत के बाद लाएबा ने कहा, “इस सफलता का श्रेय मैं अपनी मां कहकशा और कोच को देना चाहती हूं। मां मेरे करियर को संवारने के लिए दिन-रात मेहनत करती हैं। उनका एक ही सपना है कि मैं जीवन में एक मुकाम हासिल कर सकूं।”