सीआईएससीई कानपुर साउथ जोन स्कूल चेस में कानपुर के 141 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
कानपुर। डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर एच2 ब्लॉक किदवई नगर में “सीआईएससीई ” कानपुर साउथ जोन स्कूलों की शतरंज चयन प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। 6 ग्रुप में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में कुल 141 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में दो ग्रुप जिसमें 17 वर्ष से कम व 19 वर्ष से कम के बालकों के मुकाबले खेले गए। पांच राउंड की समाप्ति के उपरांत 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों में “वीरेंद्र स्वरूप एच2 ब्लॉक” के कुमारेस श्री राम प्रथम रहे, जबकि 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में “वीरेंद्र स्वरूप एच2 ब्लॉक” के पार्थ बवेजा प्रथम रहे। इसके पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य शर्मिला नंदी जी ने सफेद मोहरों के साथ खेल कर किया। इस अवसर पर कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव मौजूद थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा के द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी स्कूल चेस कोच आलोक गुप्ता ने दी।
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी
(19 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक)
1- कुमारेश श्री राम (विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर h2 ब्लॉक)
2- ईशान उत्तम (विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक)
3-संचय सचदेवा (चिंतल स्कूल)
4 -मोहम्मद शोएज (विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक)
5- प्रखर गुप्ता (चिंतल स्कूल)
(स्टैंड बाय)
1- स्पर्श पंजवानी (विरेंद्र स्वरूप स्कूल ब्लॉक)
2- हर्ष शर्मा (मर्सी मेमोरियल)
3- चंदन साहू (मर्सी मेमोरियल)
4 -प्रखर चौधरी (चिंतल स्कूल)
5- हर्ष सिंह (चिंतल स्कूल)
(17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक )
1- पार्थ बवेजा (विरेंद्र स्वरूप S2 ब्लॉक)
2 -आरव बग्गा (विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक)
3- शिवांशु द्विवेदी (मर्सी मेमोरियल)
4 -शाश्वत कटिहार (चिंतन स्कूल)
5- आरोहन पांडे (विरेंद्र स्वरूप S2 ब्लॉक)
(Stand Byes:-)
1- सुयश शुक्ला (विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक)
2- वैभव जयसवाल (गुरु हर राय अकैडमी)
3 -रूशन आडवाणी (स्वराज इंडिया)
4 -वरुण छटानी (स्वराज इंडिया)
5- हर्ष सचदेवा (चिंतल स्कूल)