कोयला नगर स्थित सुघर सिंह एकेडमी बनेगी 28 स्कूलों के 140 खिलाड़ियों के मुकाबलों की साक्षी
दो दिवसीय प्रतियोगिता में होंगे कुल 6 राउंड, पहले दिन खेले जाएंगे 4 राउंड, दूसरे दिन होंगे 2 राउंड
कक्षा 9 से 12 तक के 140 छात्र ले रहे भाग, तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों और पांच उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
कानपुर, 31 जुलाई।
‘केएसएस’ जोन ‘बी’ शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 1 और 2 अगस्त 2025 को ‘सुघर सिंह एकेडमी’, कोयला नगर, कानपुर में किया जाएगा। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता ‘सीबीएसई जोन-बी’ के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के कुल 140 छात्र (बालक वर्ग) भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कुल 28 स्कूलों की टीमों की सहभागिता रहेगी।
प्रतियोगिता कुल 6 राउंड में संपन्न होगी, जिनमें पहले दिन चार राउंड और दूसरे दिन दो राउंड खेले जाएंगे। इस रोमांचक प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में रणनीतिक सोच, धैर्य और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देना है।
प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाली टीमों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही पांच सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे।
इस आयोजन की जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।