KSS जोन-बी शतरंज प्रतियोगिता: एलेन हाउस पनकी 6 अंकों के साथ अव्वल

 

 

  • तीन राउंड के बाद डीपीएस बर्रा सहित चार स्कूल 5 अंकों पर संयुक्त दूसरे स्थान पर

 

 

कानपुर, 29 अगस्त।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर फ्लोरेस्ट इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हुई दो दिवसीय के एस एस जोन-बी शतरंज प्रतियोगिता में पहले दिन रोमांचक नतीजे देखने को मिले। तीन राउंड के बाद एलेन हाउस, पनकी 6 अंकों के साथ सबसे आगे है। वहीं डीपीएस बर्रा, हर मिलाप मिशन स्कूल, न्यू किंग्सटन और श्रीराम पब्लिक स्कूल किदवई नगर 5-5 अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

4 अंकों पर बनी मजबूत दावेदारी

पहले दिन 4 अंकों पर ऑर्चिज हायर सेकेंडरी स्कूल, सीएचएस एजुकेशन सेंटर, दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन और श्री ओमर वैस विद्यापीठ भी अपनी दावेदारी मजबूत बनाए हुए हैं। कल अंतिम दो राउंड खेले जाएंगे जिनसे फाइनल परिणाम तय होंगे।

शुभारंभ और संचालन

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य श्रद्धा शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। उप प्रधानाचार्य सोमा वर्धन ने मुख्य अतिथि दिलीप श्रीवास्तव (सचिव, कानपुर चेस एसोसिएशन) और निर्णायक मंडल का पौधा भेंट कर स्वागत किया।

मुख्य निर्णायक की भूमिका कु. प्रशंसा वर्मा ने निभाई जबकि सहायक निर्णायक कमल खेमानी, अनिल बाजपेई और जितेंद्र शर्मा रहे। प्रतियोगिता का संचालन क्रीड़ा अधीक्षक रजत श्रीवास्तव और क्रीड़ा अध्यापिका आरती शर्मा ने किया।

Leave a Comment