- बालक वर्ग के 135 खिलाड़ियों ने दिखाया दम
कानपुर, 22 अगस्त।
वुड वाइन गार्डेनिया स्कूल में आज से दो दिवसीय ‘के एस एस’ जोन ‘ए’ शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती साहिबा रहमान (डायरेक्टर, वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल) रहीं। उन्होंने काले मोहरों से खेल की पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमिता मुखर्जी ने बुके देकर अतिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती शकुंतला यादव (कोऑर्डिनेटर) एवं मो. साकिब ने किया।
27 स्कूलों के 135 प्रतिभागी
क्रीड़ा अधीक्षक श्री दीपक अवस्थी के अनुसार, आज बालक वर्ग के मुकाबले आयोजित हुए, जिसमें जोन ‘ए’ के 27 सीबीएसई स्कूलों के 135 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल चार राउंड खेले गए।
चार राउंड के बाद टीमों की स्थिति
8 अंक – श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर
7 अंक – नर्चर इंटरनेशनल स्कूल, कल्याणपुर
6 अंक – डीपीएस कल्याणपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म (आजाद नगर), द चिंटल स्कूल (कल्याणपुर)
5 अंक – डीपीएस आजाद नगर, सुघड़ सिंह एकेडमी (कोयला नगर), सर पदमपत सिंघानिया (कमला नगर)
कल होगा बालिका वर्ग का मुकाबला
कल प्रातः 9 बजे से बालिका वर्ग की 16 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।