KSS टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भव्य समापन, SPSEC और DPS ने दिखाया दम

 

  • एकल वर्ग में दक्ष खंडेलवाल ने बालक वर्ग में तो सुविज्ञा कुशवाहा ने बालिका वर्ग में जीता खिताब

 

कानपुर, 27 अगस्त 2025।

दि चिन्टल्स स्कूल, कल्याणपुर में आयोजित दो दिवसीय KSS टेबल टेनिस टूर्नामेंट का बुधवार को भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम चैंपियनशिप और एकल वर्ग में शानदार जीत दर्ज की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि संजीव पाठक (अध्यक्ष, UPTTA) मौजूद रहे।

🏆 टीम चैंपियनशिप परिणाम

बालक वर्ग

विजेता: SPSEC

उपविजेता: DPS आज़ाद नगर

द्वितीय उपविजेता: GD गोयंका एवं DPS कल्याणपुर

बालिका वर्ग

विजेता: DPS आज़ाद नगर

उपविजेता: SPSEC

द्वितीय उपविजेता: GD गोयंका एवं DPS कल्याणपुर

एकल वर्ग में रोमांचक मुकाबले

बालक वर्ग

प्रथम सेमीफाइनल: दक्ष खंडेलवाल (SPSEC) ने अगस्त एन एल के को 11-5, 11-3, 11-7 से हराया।

द्वितीय सेमीफाइनल: अंशुमन दहिया (DPS आज़ाद नगर) ने आदित्य सिंह (सनातन धर्म) को 11-7, 11-4, 11-9 से पराजित किया।

फ़ाइनल: दक्ष खंडेलवाल (SPSEC) ने अंशुमन दहिया को 11-8, 11-7, 11-10 से हराकर खिताब जीता।

बालिका वर्ग

प्रथम सेमीफाइनल: अबाना लायल (DPS आज़ाद नगर) ने कात्यायनी (सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर) को 11-2, 11-4, 11-8 से हराया।

द्वितीय सेमीफाइनल: सुविज्ञा कुशवाहा (जय नारायण विद्या मंदिर) ने कावी शाह (SPSEC) को 6-11, 11-5, 4-11, 13-11, 11-6 से हराया।

फ़ाइनल: सुविज्ञा कुशवाहा ने अबाना लायल को 11-5, 11-6, 11-9 से हराकर चैंपियन बनीं।

समापन समारोह में हुआ सम्मान

कार्यक्रम में डायरेक्टर सुश्री कविशा खुराना विज, प्रधानाचार्या सुश्री स्मिता धवन, उप-प्रधानाचार्य श्री सौरभ सिंह मौजूद रहे।

मुख्य रेफरी: संजय टंडन रहे।

अन्य उपस्थितजन में शुभम कुमार, अनिल वर्मा, आशुतोष सत्यम झा, रोहित कश्यप, अमित नारंग एवं तमन्ना शर्मा शामिल रहे।

Leave a Comment