सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में शुरू हुआ केएसएस इंटर स्कूल बॉयज बास्केटबॉल टूर्नामेंट

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • उत्साह और जोश के बीच हुआ शानदार आगाज, उप्र बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने किया शुभारंभ

 

कानपुर, 10 नवम्बर 2025।

सीएचएस एजुकेशन सेंटर के तत्वावधान में आयोजित केएसएस इंटर-स्कूल बॉयज बास्केटबॉल टूर्नामेंट (ज़ोन-बी) का शुभारंभ आज सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। खिलाड़ियों ने खेल भावना और जोश के साथ अपने प्रदर्शन की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, समर्पण और निष्पक्ष खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर सीएचएस गुरुकुलम स्कूल की प्राचार्य श्रीमती ज्योति विज और सीएचएस एजुकेशन सेंटर की प्राचार्य श्रीमती गीता यादव ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

मैच परिणाम

1️⃣ गुलमोहर ने के.आर. एजुकेशन सेंटर को हराया – 22 : 04

सजल – 10 अंक, युवजीत – 2 अंक

2️⃣ एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, रूमा ने न्यू किंग्स्टन को हराया – 14 : 02

शश्वत – 7 अंक, सोहैल – 2 अंक

3️⃣ हार्मिलाप ने सरस्वती विद्या मंदिर को हराया – 30 : 00

अभिनव – 20 अंक

4️⃣ पूरन चंद्र विद्या निकेतन (PCVN) ने गुलमोहर को हराया – 41 : 20

शश्वत – 15 अंक, सजल – 8 अंक

5️⃣ एपीएस ने हार्मिलाप को हराया – 24 : 17

प्रियांशु – 13 अंक, अभिनव – 8 अंक

6️⃣ दून इंटरनेशनल ने एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, रूमा को हराया – 18 : 04

हितेश – 9 अंक, आरव – 2 अंक

कल के मुकाबले (11 नवम्बर 2025)

पहला सेमीफाइनल: पूरण चंद्र विद्या निकेतन बनाम दून इंटरनेशनल स्कूल

दूसरा सेमीफाइनल: श्रीराम एजुकेशन सेंटर, पनकी बनाम (लीग रैंकिंग के अनुसार विजेता)

कार्यक्रम में सुशील प्रजापति, अंशिका मिश्रा, गगनदीप शर्मा, शोभित दीक्षित, नवल, यशजीत, धनंजय समेत कई खेल अधिकारी और बास्केटबॉल प्रेमी उपस्थित रहे।

दिन का समापन खिलाड़ियों के उत्साह, दर्शकों की तालियों और कल होने वाले रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों की प्रतीक्षा के साथ हुआ।

Leave a Comment