3 अक्टूबर से केएसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आगाज

 

 

कानपुर में 7 मैदानों पर 22 टीमों के मध्य खेले जाएंगे मैच, 26 मार्च 2024 को होगा टूर्नामेंट का फाइनल

कानपुर। केएसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के 7वें सीजन का आगाज कानपुर से होने जा रहा है। 3 अक्तूबर से शुरू होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 22 टीमें हिस्सा लेंगी। यह जानकारी विजय नगर स्थित एक स्थानीय रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से केएसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट संचालन समिति के पदाधिकारियों ने दी। आयोजक अमित जायसवाल ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए नगर से 22 टीमों का चयन हो चुका है। जो की 26 मार्च 2024 तक कानपुर के विभिन्न ग्राउंडस पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट (जीटीबी) ट्रॉफी के संयोजक डा. दीपक श्रीवास्तव ने बताया की प्रतियोगिता की शुरुआत 3 अक्टूबर से शुरू होकर 6 माह तक नगर के विभिन्न ग्राउंड पर खेले जाएंगे और 26 मार्च को इसका फाइनल होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमित जायसवाल, आशीष जौहरी, गोपाल सिंह, डा. दीपक श्रीवास्तव, डा. विनीत रस्तोगी, आरिज नकवी, चांद भाई आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment