- श्रमशक्ति एक्सप्रेस से मंगलवार सुबह दिल्ली से कानपुर पहुंचेंगे स्पेशल खिलाड़ी कृष्णा अग्रवाल, भरी संख्या में मौजूद रहेंगे प्रशंसक, कोच व खिलाड़ी
कानपुर, 22 जुलाई। स्वीडन में 13 जुलाई से 18 जुलाई 2024 तक आयोजित गोटिया कप स्पेशल फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता भारतीय टीम सोमवार को स्वदेश लौट आई। भारतीय टीम में शामिल कानपुर के स्पेशल खिलाड़ी कृष्णा अग्रवाल मंगलवार को दिल्ली से कानपुर लौटेंगे, जहां उनका सम्मान किया जाएगा। कृष्णा अग्रवाल ने डिफेंडर पोजीशन पर खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को फाइनल मुकाबले में डेनमार्क पर 4-3 से विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह अपने कोच सत्येंद्र यादव के साथ श्रमशक्ति एक्सप्रेस से मंगलवार को दिल्ली से कानपुर सुबह 6.15 पर पहुंचेंगे। कानपुर रेलवे स्टेशन पर प्रेरणा स्कूल के बच्चे, अभिभावक और प्रशिक्षकों के साथ उनकी माता पारुल अग्रवाल, पिता अमित अग्रवाल और फुटबाल खिलाड़ियों व कोच द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा।