28 दिसंबर को होगी कृष्णा डायमंड मैराथन, ग्रीनिश वर्ल्ड रिकॉर्ड का लक्ष्य

 

  • उत्तर प्रदेश के 40 शहरों में एक साथ होगी मैराथन, कानपुर में ग्रीन पार्क से होगा आयोजन

 

कानपुर, 24 दिसंबर।

कृष्णा डायमंड मैराथन का आयोजन दिनांक 28 दिसंबर 2025 को प्रातः 6:50 बजे किया जाएगा। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य ग्रीनिश वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करना है। यह मैराथन एक ऐतिहासिक आयोजन के रूप में पूरे उत्तर प्रदेश के 40 शहरों में एक साथ प्रारंभ होगी।

जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के नियंत्रण में आयोजन

यह आयोजन जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, कानपुर के नियंत्रण एवं देखरेख में संपन्न कराया जाएगा। आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों और धावकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

पंजीकरण अनिवार्य

मैराथन में भाग लेने वाले सभी धावकों के लिए पंजीकरण अनिवार्य रखा गया है। बिना पंजीकरण के किसी भी प्रतिभागी को दौड़ में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण सुविधा 27 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे से सायं 6:00 बजे तक ग्रीन पार्क में उपलब्ध रहेगी। इसी दौरान प्रतिभागी अपना बिब नंबर और टी-शर्ट भी प्राप्त कर सकेंगे।

रिपोर्टिंग समय निर्धारित

मैराथन दौड़ के दिन यानी 28 दिसंबर 2025 को सभी धावकों के लिए प्रातः 6:15 बजे रिपोर्टिंग समय निर्धारित किया गया है, ताकि समय से पूर्व सभी औपचारिकताएं पूरी की जा सकें। यह जानकारी डॉ. नरेश कुमार चौधरी, सचिव, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, कानपुर द्वारा दी गई।

Leave a Comment