कृषांग और आव्या बने शतरंज के विजेता

 

  • 50 बिलबांग शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न 

कानपुर, 24 मार्च। स्थानीय बिलाबांग हाई स्कूल शांति नगर में अन्तर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें 8 वर्गों (8 वर्ष ,11 वर्ष, 15 वर्ष व 17 वर्ष से कम आयु वर्ग) में कुल 75 बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अंडर 8 बालक वर्ग में कृषांग और बालिकाओं में आव्या विजेता बने। 

प्रतियोगिता के उपरांत सभी विजेता खिलाड़ियों को सीनियर नेशनल आर्बिटर व प्रतियोगिता की चीफ आर्बिटर श्रीमती कुसुम शर्मा जी ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सहायक आर्बिटर श्री राजेश शर्मा एवं श्री कमल खेमानी थे। बिलाबांग हाई स्कूल के को-ऑर्डिनेटर मो० यूसुफ एवं चेस कोच श्री अभय त्रिपाठी मौजूद थे। कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव जी ने सभी विजेता एवं खिलाड़ियों को होली की शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता के परिणाम

8 वर्ष से कम

बालक:-1- कृषांग श्रीवास्तव (3′ अंक) सीलिंग हाउस स्कूल

2- त्रिजल मिश्रा (3 अंक) श्री सनातन धर्म 

3- राघव चोपड़ा (3 अंक ) चिंतल स्कूल रतनलाल नगर

बालिका वर्ग:1- आव्या भरतिया (3 अंक) जीडी गोयनका 

2- दिषा( Drisha) अग्रवाल ( 2.5 अंक ) सीलिंग हाउस 

11 वर्ष से कम

 बालक:1- श्रेयांश शर्मा (5 अंक) श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी

2- कृष्णव अग्रवाल ( 4 अंक ) सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल 

3- अद्विक महेश्वरी ( 4 अंक ) डॉ० विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक किदवई नगर 

बालिका वर्ग:1 – दिव्यांशी गोयल ( 3.5 अंक) डी पी एस कल्याणपुर

2-परिधि यादव (3 अंक ) डी पी एस कल्याणपुर

3- सांनवी ओमर (2.5 अंक ) बिलाबांग हाई स्कूल 

15 वर्ष से कम 

बालक: 1- प्रांजल सिंह (5 अंक ) डॉ० वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर

2- तर्पण राय ( 4 अंक ) के वी “आईआईटी”

3- आद्यांश सिंह (4 अंक ) द चिंतल स्कूल रतनलाल नगर 

बालिका वर्ग:1-अंकिता त्रिवेदी (3 अंक) एस जे एजुकेशन सेंटर 

2- हिमानी शाह (2 अंक ) सीलिंग हाउस स्कूल 

3-अनन्या तिवारी (2 अंक ) डी पी एस कल्याणपुर 

17 वर्ष से कम 

बालक:1- शशांक श्रीवास्तव (3.5 अंक) के डी एम ए इंटरनेशनल 

2- राजमणि गुप्ता ( 3अंक ) बिलाबांग हाई स्कूल 

3- अरनव पांडे ( 3 अंक) शीलिंग हाउस स्कूल 

बालिका वर्ग:1-अदिति सिंह (एस एन सेन बालिका )

2- अंशिका पांडे (डॉ०सोनेलाल पटेल ) 2 अंक

Leave a Comment