- 7 दिन में 6000 से अधिक लोगों द्वारा किये गए 137000 से अधिक सूर्य नमस्कार
- क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार सप्ताह के अंतिम दिन 39430 सूर्य नमस्कार
कानपुर। सूर्य नमस्कार सप्ताह में 9 फरवरी से 16 फरवरी 2024 के बीच क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर द्वारा सूर्य सप्तमी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतिम दिन शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं पार्कों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन अत्यंत उत्साह के साथ किया गया। पूरे सप्ताह में बच्चे बुजुर्ग महिला पुरुष सभी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा कुल 1,37150 एक लाख सैंतीस हजार एक सौ पचास सूर्य नमस्कार लगाए गए।
शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों सेठ आनंदराम जयपुरिया, डीपीएस आजाद नगर, बी एन एस डी शिक्षा निकेतन, जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, जीडी गोयनका, भगवंती एजुकेशन सेंटर, यूपी किराना बालिका विद्यालय, सुरजन सिंह स्कूल महाराजपुर, जे डी किड्स कैंपस दामोदर नगर, वुड वाइन गार्डेनिया, जय नारायण विद्या मन्दिर, जुगल देवी शिशु वाटिका सरस्वती, ज्ञान मंदिर आरडीआरएन विद्या मंदिर, प्राथमिक विद्यालय पुखरायां, कैंटोनमेंट बोर्ड स्कूल, पंडित लक्ष्मी शंकर इंटर कॉलेज प्राथमिक विद्यालय लवाणी, वीरेंद्र स्वरूप सिविल लाइंस, सुभाष स्मारक पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार सप्ताह के महायोग में मनोयोग से प्रतिभाग किया। इस महायज्ञ में क्रीड़ा भारती के मुख्य रूप से संजीव पाठक, अरुण दुबे, सुमित मिश्रा, सुनील सिंह, आशुतोष सत्यम झा, कमलेश यादव, नीलम गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, केशव द्विवेदी, संजय पाल, सुनील शुक्ला, अविनाश यादव, आशीष शुक्ला, उत्कर्ष दीक्षित, सुधांशु मिश्रा, अनीता तिवारी, राजकुमार आर्य, राहुल यादव, अजीत आदि लोग विभिन्न विद्यालयों में उपस्थित रहे। क्रीड़ा भारती ने सभी से आग्रह किया कि सूर्य नमस्कार को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनकर स्वस्थ भारत का निर्माण करें। क्रीड़ा भारती का प्रमुख लक्ष्य देश के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ बनने की दिशा में कानपुर द्वारा चला गया एक कदम था।
सूर्य नमस्कार की एक झलक👇