वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बनीं कोमल

 

  • महिला महाविद्यालय की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 का समापन

कानपुर, 1 मार्च। शुक्रवार को महिला महावि‌द्यालय की 54वीं वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन शारीरिक शिक्षा तथा क्रीड़ा विभाग द्वारा सफल रुप से किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स के मुकाबले हुए जिसमें बीए थर्ड ईयर की कोमल सैनी 15 पॉइंट्स के साथ ओवरऑल चैंपियन बनी। 400 मीटर में बीए थर्ड ईयर की कोमल सैनी प्रथम और बीए फर्स्ट ईयर की प्रीति यादव द्वितीय एवं प्रियंका यादव तृतीय रहीं। लॉन्ग जंप में एमए सेकंड ईयर की अंशिका शर्मा प्रथम, बीए सेकंड ईयर की खुशबू गोस्वामी द्वितीय और एमए सेकंड ईयर की बीनू राणा तीसरे स्थान पर रहीं। शॉट पुट में बीए फर्स्ट ईयर की काजल राजपूत विनर हुईं, जबकि बीनू राणा दूसरे और दिशा पांडे तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर और 200 मीटर रेस में बीए थर्ड ईयर की शिवांगी सिंह विजेता बनीं तो प्रीति यादव दूसरे और साक्षी वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। 1500 मीटर रेस में बीए सेकंड ईयर की कोमल सैनी प्रथम, प्रियंका यादव द्वितीय और आराधना गौतम तृतीय रहीं। इसी तरह 800 मीटर रेस में भी कोमल सैनी ने बाजी मारी तो रितिका शुक्ला दूसरे और आराधना गौतम तीसरे नंबर पर आईं। 4X100 मीटर रिले में बीए सेकंड ईयर की शिवांगी, कोमल, दीपिका और गीतांजलि की चौकड़ी विजेता बनीं। वहीं बैडमिंटन में बीए थर्ड ईयर की गीतांजलि शुक्ला विनर और शिवांगी रनर्स अप रहीं। चेस में बीए थर्ड ईयर की अर्पिता सिंह विनर तो सपना शर्मा रनर्स अप हुई। 

कार्यक्रम का शुभारंभ महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० अंजू चौधरी जी के द्वारा किया गया। क्रीड़ा समिति की अध्यक्षा प्रो प्रतिभा श्रीवास्तव जी ने प्राचार्या डॉ. अंजू चौधरी जी का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। प्राचार्या प्रो० अंजू चौधरी ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि खेल चरित्र निर्माण, प्रतिस्पर्धा और आपसी भेदभाव मिटाने में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ में महाविद्यालय की एन सी सी शारीरिक शिक्षा और खेल कूद की छात्राओं ने मार्च पास्ट किया तथा इसके पश्चात ऑल इंडिया भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चयनित महाविद्यालय की खिलाड़ी छात्रा काजल राजपूत द्वारा मशाल दौड़ की गई। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्राओं को अनुशासन तथा पूर्ण खेल भावना से खेलने की शपथ ग्रहण कराई और साथ ही गुब्बारे उड़ाकर वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की परंपरागत शुरुआत कराई। तत्पश्चात् शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा और क्रीडा समिति की सचिव डा दीपाली निगम ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। यह वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं महाविद्यालय में 20 फरवरी 2024 से संचालित हो रही थी जिसमें शतरंज, बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताएं सम्मिलित थी। क्रीड़ा समिति की उपसचिव प्रोफेसर साधना पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ पूजा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ खेलों का समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की क्रीड़ा समिति के समस्त सदस्य प्रो प्रज्ञा श्रीवास्तव, प्रो. दीपाली श्रीवास्तव, डॉ रश्मि सिंह, डॉ पारुल सहित महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं का तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सकारात्मक सहयोग रहा।

Leave a Comment