- आईएमए सुपरकिंग्स को 8 विकेट से दी पटखनी, डॉ. सौरभ बने मैच विनर
कानपुर, 21 अप्रैल। आईएमए नाइटराइडर्स ने आईएमए सुपर किंग्स को 8 विकेट से पटखनी देकर आईएमए 2024 क्रिकेट का चैंपियन बन गया। नाइटराइडर्स की जीत में डॉ. सौरभ का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आईएमए सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। उसके लिए चेतन ने 46 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 78 रन बनाए, जबकि दक्ष गड़ी ने 35 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन का योगदान दिया। नाइटराइडर्स की ओर से विनीत रस्तोगी ने 33 पर 2, डॉ. अभिषेक ने 27 पर एक और राघव रस्तोगी ने 34 पर एक विकेट हासिल किया। जवाब में आईएमए नाइटराइडर्स ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डॉ. सौरभ ने 29 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 58, राघव रस्तोगी ने 34 गेंदों पर 8 चौकों की बदौलत नाबाद 51 रन बनाए। अभिजीत सचान ने भी 40 रन का योगदान दिया। विकास श्रीवास्तव और अनुराग राजौरिया ने एक-एक विकेट चटकाया।