अनुपम एवं कौशिक की गेंदबाजी से केएन टाइटन विजयी

 

कानपुर, 10 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत एस०सी०जी०, जाजमउ मैदान पर खेले गए ‘सी’ डिवीजन के सुपरलीग मुकाबले में के०एन० टाइटन्स ने सम्राट सिंह (32 रन), कौशिक मिश्रा (15 रन पर 3 विकेट) एवं अनुपम राजपूत (20 रन पर 3 विकेट) की बदौलत स्काई क्लब को 6 विकेट से पराजित कर कर दिया ।

स्काई क्लब ने 36.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाए। उसके लिए माधव गुप्ता ने 23 एवं अमन यादव ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया। कौशिक मिश्रा ने 15 पर 3, अनुपम राजपूत ने 20 रन पर 3 एवं ईशू सचान ने 26 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में के०एन० टाइटन्स ने 14.4 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। सम्म्राट सिंह ने 32, यशवीर सिंह ने 30 एवं दीप सिंह ने नाबाद 21 रन बनाए। माधव गुप्ता ने 36 रन पर 3 विकेट झटके। 

अण्डर-19 ट्रायल 12 अप्रैल से

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने  बताया है कि यू०पी०सी०ए० के ट्रायल हेतु के०सी०ए० से पंजीकृत अण्डर-19 के खिलाडियों के ट्रायल 12 अप्रैल से सप्रू मैदान, शुक्लागंज में प्रारम्भ होंगे। 12 अप्रैल (शुक्रवार) को ‘ए’ वर्णमाला से ‘पी’ वर्णमाला तक के खिलाडियों के ट्रायल प्रातः 7:30 से होंगें जबकि 13 अप्रैल को ‘आर’ वर्णमाला से ‘जेड’ तक के तथा कानपुर देहात एवं कन्नौज के खिलाडियों के ट्रायल होंगे। 

अण्डर-16 ट्रायल सम्पन्न

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित अण्डर-16 ट्रायल में कुल 212 खिलाडियों ने के०डी०एम०ए० स्कूल, बर्रा-8, कानपुर में प्रतिभाग किया। ट्रायल में चयनकर्ता राकेश तिवारी और विकास यादव ने खिलाडियों की प्रतिभा को बारीकी से परखा। चयनित किये गये खिलाड़ियों की टीमें बनाकर उनके मध्य इस माह के अन्तिम सप्ताह में ट्रायल मैच कराये जायेंगें। उन मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से कानपुर जनपद की टीम चुनी जायेगी। 

Leave a Comment