कानपुर, 23 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गये मैच में के०एन० टाइटन्स ने नवल की घातक गेंदबाजी की मदद से किंग्स क्लब को 9 विकेट से हरा दिया।
कानपुर साउथ-ए मैदान पर किंग्स क्लब 14 ओवर में 54 रन पर ढेर हो गई। मो० अयान ने 12 एवं पवन प्रतिष्ठ ने 11 रन बनाए। नवल कुमार ने 20 पर 7 एवं अविनाश सिंह ने 14 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में के०एन० टाइटन्स ने 11.3 ओवर में 1 विकेट पर 56 रन बनाकर जीत हासिल की। सम्राट सिंह ने नाबाद 42 रन बनाए, जबकि आयुष सक्सेना ने 17 रन पर 1 विकेट लिया।
राम लखन भट्ट मैदान पर फ्रेंड्स क्लब की टीम ने काउंटी क्लब को 33 रन से मात दी। फ्रेन्डस स्पोंटिंग ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 234 रन बनाए। करन यादव ने 46, रिषभ डोनवाल ने 30, सन्नी ठाकुर ने 27, आयुष सिंह ने 26, शैलेन्द्र ने 21 एवं वैभव मेहरोत्रा ने नाबाद 40 रन बनाए। अवधेश त्रिपाठी ने 44 पर 2 एवं वेद प्रकाश ने 46 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में काउण्टी क्लब 40 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सके। विश्वास त्रिपाठी ने 54, आदर्श सिंह ने 45, रिषभ उत्तम ने 29, दीपांशु ने 28 एवं अमन चौहान ने 20 रन बनाए। नीरज यादव ने 30 पर 3, रिषभ डोनवाल ने 20 पर 2 एवं अनन्त बाजपेयी ने 64 रन पर 2 विकेट लिए।