रंधीर एवं प्रनव के खेल से केएन टाइटन सेमीफाइनल में

 

  • के० सी० अवस्थी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में एम०यू०सी० को 43 रनों से पराजित किया

कानपुर, 23 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के० सी० अवस्थी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में के0एन0टाइटन ने रंधीर कुमार (83 रन), प्रनव मिश्रा (51) सूरज सोनकर (24 रन पर 3 विकेट) एवं कौशिक मिश्रा (52 रन पर 3 विकेट) के शानदार प्रर्दशन के बल पर एम०यू०सी० को 43 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

सप्रू मैदान पर के०एन० टाइटन ने 33 ओवर में 9 विकेट पर 250 रन बनाए। रंधीर कुमार ने 83, प्रनव मिश्रा ने 51, यशवीर सिंह ने 49 एवं राज आर्यन ने 25 रन बनाए। राहुल सिंह ने 34 रन पर 6 विकेट झटके। जवाब में एम०यू०सी० की टीम 33 ओवर में 9 विकेट 207 रन ही बना सकी। राहुल सिंह ने 70 एवं हर्षित शुक्ला ने 33 रन का योगदान दिया। सूरज सोनकर ने 24 पर 3, कौशिक मिश्रा ने 52 पर 3 एवं ईशु सचान ने 27 रन पर 2 विकेट झटके। 

Leave a Comment