खेलो इंडिया यूथ गेम्स: स्क्वैश में यूपी ने जीता रजत और कांस्य

 

  • पुरुष टेक को खिताबी मुकाबले में तमिलनाडु के हाथों झेलनी पड़ी हार

चेन्नई, 24 जनवरी। चेन्नई मैं खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में प्रथम बार सम्मिलित की गई स्क्वॉश स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की टीम उपविजेता रही। इंडियन स्क्वैश एकेडमी के ग्लास कोर्ट मे पुरुष टीम इवेंट के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के मध्य काटे का मैच हुआ, जिसमें तमिलनाडु की टीम विजेता बनी। पुरुष टीम को रजत से तो महिला टीम को कांस्य से संतोष करना पड़ा। 

उत्तर प्रदेश से पहला गेम अंश त्रिपाठी और तामिल नाडू के संदेश पी आर के बीच हुआ। 5 सेटो के संघर्षपूर्ण मुकाबले में तमिलनाडू ने 11-5, 11-2, 7-11, 10-12, 11-6 से हराया। दूसरा मैच उत्तर प्रदेश के आर्यान प्रताप और अरिहंत के के एस के बीच हुआ। 5 गेम के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में तमिलनाडू के अरिहंत ने 11-8, 8-11, 11-7, 10-12, 11-9 से हरा दिया।

टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर यू पी कॉन्टिजेंट की चीफ दी मिशन मुद्रिका पाठक ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया एवं प्रदर्शन के लिए बधाई दी। संघ के अध्यक्ष माधव कृष्ण सिंघानिया ने टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और शीघ्र ही खिलाड़ियों का संघ द्वारा सम्मान किए जाने का एलान किया। यह जानकारी उत्तरप्रदेश स्क्वैश संघ के सचिव विनय पाण्डे ने चेन्नई से दी।

Leave a Comment