- के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के ‘ए’ डिवीजन में तरून क्लब को 8 विकेट से हराया
Kanpur 18 December: राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के ‘ए’ डिवीजन के मैच में खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तरून क्लब को 8 विकेट से पराजित किया। इस जीत में अलमास शौकत ने नाबाद 79 रन और 37 रन देकर 4 विकेट चटकाकर अहम भूमिका निभाई। हर्षित सिंह ने भी नाबाद 66 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
तरून क्लब का संघर्ष
तरून क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई। अभिषेक शाक्य (45 रन), शाश्वत कुमार (37 रन), और अविरल शुक्ला (28 रन) ने टीम को संभालने की कोशिश की। खाण्डेकर के लिए अलमास शौकत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके साथ मुदित गुप्ता और शिवम उपाध्याय ने 2-2 विकेट चटकाए।
अलमास-हर्षित की दमदार साझेदारी
खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी ने 28.4 ओवरों में ही 179 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अलमास शौकत ने नाबाद 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हर्षित सिंह ने भी नाबाद 66 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिलाई। तरून क्लब के लिए पियूष मिश्रा और हर्षराज ने 1-1 विकेट लिया।