खांडेकर एकेडमी ने पहली पारी में बनाई 31 रन की बढ़त तो कानपुर साउथ पहली पारी में 102 रन पीछे

 

 

 

  • कैंपस क्लब आईआईटी द्वारा दो दिवसीय इनिंग क्रिकेट प्रतियोगिता कैंपस ट्रॉफी का शुभारंभ

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त कैंपस क्लब आईआईटी द्वारा दो दिवसीय इनिंग क्रिकेट कैंपस ट्रॉफी का सोमवार से शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के तहत दो दिन तक चलने वाले मुकाबलों में पहले दिन खांडेकर क्रिकेट एकेडमी ने जहां मेजबान कैंपस आईआईटी के खिलाफ पहली पारी में 31 रनों की बढ़त ले ली तो वहीं दूसरे मुकाबले में कानपुर साउथ की टीम ने प्रिंस क्लब के पहली पारी में 183 रनों के जवाब में 5 विकेट खोकर 81 रन बनाए और अभी भी 102 रन पीछे है। दूसरे और अंतिम दिन चारों टीमों के बीच सीधी जीत के लिए जोर आजमाइश होगी।

आदित्य और अभिषेक की शानदार गेंदबाजी 
केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह की रिलीज के अनुसार आईआईटी जिमखाना मैदान में खेले गए जा रहे मुकाबले में कैंपस आईआईटी की टीम पहली पारी में खांडेकर क्रिकेट एकादमी के आदित्य परिहार (14 रन पर 4 विकेट) और अभिषेक जायसवाल (37 रन पर 3 विकेट) के सामने 54.4 ओवर में 89 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 23 रन अर्नव कुलकर्णी ने बनाए। इसके जवाब में खांडेकर क्रिकेट एकादमी ने स्टंप तक पहली पारी में 4 विकेट पर 120 रन बना लिए। उसके लिए आयुष चौरसिया ने 32 और ब्रजेंद्र सिंह ने 23 रन बनाए, जबकि हर्षित सिंह 39 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। वहीं कैंपस आईआईटी की ओर से अमन चौधरी ने 17 रन पर 2 विकेट और लकी सिंह ने 16 रन पर एक विकेट चटकाए। पहली पारी में खांडेकर क्रिकेट एकेडमी ने 31 रनों की बढ़त बना ली है। इससे आगे का खेल मंगलवार को खेला जाएगा।

बल्लेबाजी में चमके अभिषेक और प्रिंस
वहीं राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में प्रिंस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 54.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 183 रन बनाए। अभिषेक पाल ने सर्वाधिक 61, करन पाल ने 42 और विनोद नागर व विशाल सचान ने 20-20 रन का योगदान दिया। अक्षत श्रीवास्तव ने 47 रन पर 4 विकेट तो मयंक साहू ने 17 रन पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में कानपुर साउथ ने पहली पारी में स्टंप तक 5 विकेट पर 81 रन बनाए। इस तरह कानपुर साउथ अभी पहली पारी में 102 रन पीछे है। कानपुर साउथ के लिए अभिनव यादव ने 36 और मृदुल शर्मा ने 20 रन बनाए। विशाल सचान ने 18 पर 2 और पंकज कुमार ने 31 पर 2 विकेट लिए।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर् रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एवं यूपीसीए एपेक्स कमेटी के सदस्य राहुल सप्रू ने गुब्बारे उड़ाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर प्रो. कौस्तुभ कुलकर्णी, डॉ. गुने (अध्यक्ष जिमखाना स्टाफ), कौशल कुमार, दिनेश कटियार, मनीष मेहरोत्रा, पीएस नेगी, सुनील कुमार और कार्तिक उपाध्याय इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Comment