राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग में पदक जीतकर खालिद और आकांक्षा ने बढ़ाया यूपी का मान

 

  • रांची में आयोजित प्रतियोगिता में सईद खालिद बागी ने 500 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में स्वर्ण तो आकांक्षा वर्मा ने 2000 मी जीता कांस्य पदक

कानपुर। 30 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक रांची, झारखण्ड में आयोजित राष्ट्रीय ट्रेक साइकलिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुरादाबाद के सईद खालिद बागी ने सब जूनियर बालक वर्ग में 500 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में 00:34.929 सेकेण्ड का समय लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही अयोध्या की आकांक्षा वर्मा ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के तीसरे दिन जूनियर महिला वर्ग में 2000 मीटर इन्डीविजुवल परसूट में 2 मिनट 54.165 सेकेण्ड का समय लेकर कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक जीतने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के चैयरमेन धीरेन्द्र सिंह सचान (आईएएस एवं मेडिकल हेल्थ एण्ड फैमली वेलफेयर), राम सकल गुर्जर अध्यक्ष एवं अन्य सभी पदाधिकारीयों तथा खिलाडियों, कानपुर ओलंपिक संघ एवं यूपी ताइक्वाडों के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित एवं आरके गुप्ता सचिव ने दोंनो पदक विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं एवं आर्शीवाद प्रेषित किया है।

Leave a Comment