फील्ड गन फैक्ट्री के आगे केस्को का सरेंडर

 

  • केडीएमए लीग में फील्ड गन फैक्ट्री ने 29 रनों से दर्ज की जीत, 21 रन और 4 विकेट लेकर सुनील भारद्वाज बने जीत के हीरो 

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए ऑफिस लीग में शुक्रवार को फील्ड गन फैक्ट्री ने सुनील भारद्वाज के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से केस्को को 29 रनों से हरा दिया। पालिका स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में फील्ड गन फैक्ट्री ने अमरेंद्र के नाबाद 48 रन, राजपूत के 37, अजय यादव के 36, अमित कुमार सिंह के 22 और सुनील भारद्वाज के 21 रनों की मदद से 30 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन बनाए। केस्को की ओर से मयूर तिवारी ने 37 रन पर 3 विकेट, बलराम शर्मा ने 43 पर 3 और विष्णु कुमार ने 42 रन पर 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में केस्को की टीम सुनील भारद्वाज की धारदार गेंदबाजी (14 रन पर 4 विकेट) के सामने 26.3 ओवर में 165 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 36 रन मयूर तिवारी ने बनाए, जबकि नाजिश बेग ने 30 और दिनेश कुमार ने 21 रन का योगदान दिया। सुनील भारद्वाज के अलावा शैलेंद्र ने 31 रन पर 3 विकेट और सतीश यादव ने 22 रन पर 2 विकेट लिए।

उत्कर्ष मौर्य अंपायरिंग परीक्षा में उत्तीर्ण

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जुलाई में आयोजित राज्य स्तरीय अंपायरिंग परीक्षा के परिणामों में कानपुर के उत्कर्ष मौर्य ने परीक्षा पास की है। प्रदेश से कुल 7 लोग सफल हुए हैं, जिसमें कानपुर से केवल उत्कर्ष मौर्य ही उत्तीर्ण हुए हैं। उत्कर्ष मौर्य के चयनित होने पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एस एन सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी एवं अरुण अवस्थी, सचिव कौशल कुमार, आशीष सचान, एपी सिंह एवं दिनेश कटियार ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

 

Leave a Comment