केडीएमए सुपरलीगः ए डिवीजन से केडीएमए ने किया फाइनल में प्रवेश

 

 

  • सुपरलीग मुकाबले में कानपुर साउथ को 6 विकेट से हराया
  • सी स्पोर्टिंग यूनियन और एफयूसी क्लब ने भी हासिल की विजय

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के सुपरलीग चरण में मंगलवार को केडीएमए की टीम ने ए डिवीजन में कानपुर साउथ को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं बी डिवीजन में सी स्पोर्टिंग यूनियन ने कैंट लायंस को 9 विकेट से और एफयूसी ने कैंपस आईआईटी क्लब को 21 रनों से हराया।

विकास और अंकुर के बाद सतनाम और सुमित का जलवा
केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि एचएएल मैदान पर ए डिवीजन के सुपरलीग मुकाबले में कानपुर साउथ की टीम केडीएमए के गेंदबाजों खासकर विकास सिंह (14 रन पर 4 विकेट) और अंकुर सिंह (23 रन पर 3 विकेट) के सामने 34.1 ओवर में 128 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए अंश तिवारी ने सर्वाधिक 33 और आयुष पाठक ने 31 रन बनाए। इसके जवाब में केडीएमए ने सुमित राठौर के 43 और सतनाम सिंह के नाबाद 49 रनों की मदद से 29.1 ओवर में 4 विकेट पर 129 रन बनाकर जीत हासिल की। कानपुर साउथ के लिए अर्पित शुक्ला ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए।

सौरभ के आगे कैंट लायंस ने घुटने टेके
कानपुर साउथ में बी डिवीजन के मुकाबले में कैंट लायंस की टीम 24.5 ओवर में 76 रन पर आलआउट हो गई। सत्यप्रकाश पाल ने 28, शिशिर बाजपेई ने 21 रन बनाए, जबकि सौरभ यादव ने 22 रन देकर 5 विकेट तो शिवम कटियार और मो. हाशिम ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में सी स्पोर्टिंग यूनियन ने गौरव मिश्रा (नाबाद 48) और अंश सिंह (28) के खेल से 10.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

वैभव ने बढ़ाया एफयूसी का वैभव
चंद्रा मैदान, मंधना में सी डिवीजन के तहत खेले गए मुकाबले में एयूसी क्लब ने 36.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रन बनाए। वैभव यादव ने 82 रनों का योगदान दिया तो अर्नव कुलकर्णी ने 48 रन पर 6 विकेट चटकाए। जवाब में कैंपस आईआईटी क्लब की टीम 31.3 ओवर में 163 रन पर आलआउट हो गई। सौरभ शर्मा ने 74 और सौरभ सिंह ने 22 रन बनाए। वी यादव ने 3, विशेष और सद्दाम ने 2-2 विकेट लिए।

 

Leave a Comment