केडीएमए लीग: फ्रेन्डस स्पोर्टिग फाइनल में

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

कानपुर, 16 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग एलीमिनेटर राउण्ड एवं बी डिवीजन के सुपरलीग मुकाबले के अन्तर्गत खेले मैचों में फ्रेंड्स स्पोर्टिंग ने जे डी क्लब को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि एक अन्य मैच में के दी एम ए ने विनर्स क्लब को 3 विकेट से मात दी। 

एवरेस्ट मैदान, जाजमउ में विनर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाए।ब्रजेन्द्र त्रिपाठी ने 43, शिवम कुमार ने 34, भवानी सिंह ने 31 एवं ऋतुराज सिंह ने 30 रन बनाए। मयंक सिंह ने 25 पर 4 एवं सौरभ सिंह ने 20 रन पर 3 विकेट लिए। जवाब में के०डी०एम०ए० ने 38.1 ओवर में 7 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। रिषभ मिश्रा ने 48, आदर्श सिंह ने 45, सुमित राठौर ने 24 एवं अंकुर पंवर ने नाबाद 31 रन का योगदान दिया। सुनील त्रिपाठी ने 27 पर 2, मनीष अवस्थी ने 30 पर 2 एवं भरत अवस्थी ने 37 रन पर 2 विकेट लिए। 

एस०सी०ए०जी० मैदान, जाजमउ में जे०डी०क्लब ने 34.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए। युवराज सिंह ने 83 रन बनाए। राहुल कुमार ने 8 पर 4 एवं सन्नी ने 35 रन पर 3 विकेट लिए। जवाब में फ्रेन्डस स्र्पोटिंग ने 39 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाकर जीत हासिल की। करन यादव ने 34 एवं सन्नी ने नाबाद 28 रन का योगदान दिया। शुभम कुमार ने 14 पर 2 एवं आर्यन उमराव ने 19 रन पर 2 विकेट चटकाए।

Leave a Comment