23 जून को खेला जाएगा केसीपीएल का फाइनल मुकाबला

 

  • वालिया हेल्थकेयर और 16 टू 60 क्लब के बीच होगा खिताबी मुकाबला

कानपुर, 19 जून। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग (केसीपीएल) का खिताबी मुकाबला रविवार 23 जून को एसटीआई ग्राउंड पर फ्लड लाइट में खेला जाएगा। शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस खिताबी मुकाबले में एक तरफ वालिया हेल्थकेयर की टीम होगी तो दूसरी तरफ 16 टू 60 क्रिकेट क्लब की टीम खिताब के लिए जोर आजमाइश करेगी। फाइनल मैच में मोहित अग्रवाल चीफ गेस्ट होंगे, जबकि, डॉ फहीम, अकीफ रहमान, निहाल अहमद और मो. अहमद भी मौजूद रहेंगे। फाइनल को क्रिकहीरोज पर लाइव भी किया जाएगा।

Leave a Comment