- कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की 75वीं वार्षिक आम सभा में भविष्य की योजनाओं पर जोर
कानपुर, 21 सितंबर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की 75वीं वार्षिक आम सभा वर्ल्ड स्कूल, केशव पुरम में संपन्न हुई। बैठक में अंडर 14 एकेडमी क्रिकेट और अंडर 16 क्रिकेट ट्रायल पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया।
स्वर्गीय मोती राम एडवोकेट की स्मृति में अंडर 16 क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा, जबकि अंडर 14 क्रिकेट लीग को भी स्थानीय स्तर पर व्यापक रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास
निर्धारित योजना के अनुसार वर्ष में दो पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं, सीनियर मैचों को यूट्यूब पर लाइव प्रसारित करने की योजना है, जिससे क्रिकेट के प्रति जनसंपर्क और पारदर्शिता बढ़े। इन पहलों का उद्देश्य खिलाड़ियों के खेल कौशल और मानसिक विकास दोनों को बढ़ावा देना है और कानपुर क्रिकेट को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक बनाना है।
सत्र 2024-25 की समीक्षा
सचिव कौशल कुमार सिंह ने वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रतियोगिता सचिव ने खेल संबंधी विवरण साझा किया, जबकि कोषाध्यक्ष ने वित्तीय स्थिति की जानकारी दी।बैठक में चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल कुमार, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, अरविंद सिंह, आशीष सचान सहित बड़ी संख्या में क्लब प्रतिनिधि और आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।