महज 5 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थी ईगलेट की टीम, बुरी तरह से करना पड़ा था हार का सामना
केसीए अध्यक्ष ने माना कि घटना से केसीए की छवि को हुआ है नुकसान, सभी दोषियों पर होगी कार्रवाई
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने आखिरकार अपनी गलती मान ली है और अब वह कानपुर ईगलेट क्लब के खिलाफ सख्त कार्रवाई को तैयार है। दरअसल बीते बुधवार को केडीएमए लीग में कानपुर साउथ मैदान में सीनियर डिवीजन में ईग्लेट क्लब और केडीएमए के बीच मुकाबले में ईग्लेट से केवल पांच खिलाड़ी ही मैदान में उतरे थे। बावजूद दूसरी टीम को वॉकओवर देने के अंपायर व अधिकारियों ने मैच खिला दिया जिसमें इग्लेट को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस वाकये की गंभीरता को समझते हुए केसीए ने अब कार्रवाई का मन बनाया है। केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह ने कहा कि कार्रवाई का प्रारूप तैयार है। चैयरमैन डॉ. संजय कपूर के वापस लौटने का इंतजार है। उनके आने के बाद उनसे बातचीत और सलाह मशविरा करके सजा का ऐलान किया जाएगा।
केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह ने माना कि अंपायर से भी गलती हुई। उन्हें आई कार्ड के साथ ग्राउंड पर मौजूद खिलाड़ियों को भी चेक करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि एक टीम के खिलाड़ी कम होते हैं। ऐसे में हम मैच शुरू कर देते हैं, ताकि खिलाड़ियों के आने के बाद टीम पूरी हो जाएगी, तब तक खिलाड़ियों के नहीं आने का खामियाजा उसे ही भुगतना पड़ेगा। ऐसी स्थिति के चलते ही यह घटना घट गई। उन्होंने कहा कि टॉस होने के बाद मैच करवाना मजबूरी हो गया था। लेकिन घटना से केसीए की छवि को धक्का लगा है। यह परिपाटी ठीक नहीं है। इसका संदेश अच्छा नहीं गया। इससे संघ की बदनामी हुई। इस तरह की घटना न हो इसलिए इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस लिंक पर जाकर जानिए क्या हुई थी घटना?
कानपुर क्रिकेट में अनूठा वाकया, 5 खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलने उतरी टीम