- वूमैन्स टैलेण्ट हंट क्रिकेट लीग में के०सी०ए० पिंक को 5 विकेट से हराया,
कानपुर 28 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वूमैन्स टैलेण्ट हंट क्रिकेट लीग के अंतर्गत कमला क्लब मैदान पर खेले गए मुकाबले में के०सी०ए० रेड एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए के०सी०ए० पिंक एकादश को 5 विकेट से पराजित कर दिया। इस जीत में शिवी सिंह की नाबाद अर्धशतकीय पारी निर्णायक साबित हुई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए के०सी०ए० पिंक एकादश ने 35 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। टीम की ओर से नेहा वर्मा ने 49 रन और प्रियांशी सिंह ने 47 रन की उपयोगी पारी खेली। के०सी०ए० रेड की गेंदबाजी में वर्षा शर्मा ने 18 रन देकर 1 विकेट तथा दीक्षा कुशवाहा ने 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी के०सी०ए० रेड एकादश ने 32.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर 142 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। शिवी सिंह ने 61 रन की नाबाद शानदार पारी खेली, वहीं शिबू सिंह पाल ने 35 रन और रिशू शर्मा ने 19 रन नाबाद का योगदान दिया। के०सी०ए० पिंक की ओर से लक्ष्मी ने 13 रन देकर 2 विकेट और सिया ने 22 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।