अमन के खेल से के०सी०ए० क्वार्टरफाइनल में

 

 

  • अमन, सुधांशु और शारिम का शानदार प्रदर्शन

 

Kanpur 24 January: कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित छठी स्वर्गीय ओमप्रकाश पाठक स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रीक्वार्टर फाइनल में के०सी०ए० ने दमदार खेल दिखाते हुए आगरा-11 को 23 रनों से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला कन्नौज के के०के० बोर्डिंग मैदान पर खेला गया।

अमन का धमाकेदार अर्धशतक

के०सी०ए० की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। टीम की ओर से अमन यादव ने 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा सुधांशु चौरसिया ने 67 रनों की शानदार पारी खेली।

शारिम और अनुज ने गेंदबाजी में किया कमाल

212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आगरा-11 की टीम 25 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन ही बना पाई। आगरा के तनिष्क अग्रवाल ने 72 रन और साहिल गुप्ता ने 45 रन बनाए, लेकिन मो० शारिम ने अपनी घातक गेंदबाजी से 38 रन देकर 3 विकेट लिए। अनुज पाल ने भी 27 रन देकर 2 विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर:

के०सी०ए० एकादश: 7 विकेट पर 212 रन (अमन यादव 83, सुधांशु चौरसिया 67, समन्वय दीक्षित 30)

आगरा-11: 7 विकेट पर 189 रन (तनिष्क अग्रवाल 72, साहिल गुप्ता 45, मो० शारिम 38 रन पर 3 विकेट)

परिणाम: के०सी०ए० 23 रनों से विजयी।

प्लेयर ऑफ दि मैच: अमन यादव

 

Leave a Comment