केसीए जी और केसीए ई ने हासिल की विजय

 

कानपुर, 9 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अण्डर-16 ट्रायल मैच के अंतर्गत गुरुवार को दो मैच खेले गए, जिसमें केसीए जी और केसीए एफ ने विजय हासिल की। केसीए जी ने केसीए ई को 18 रनों से हराया तो वहीं केसीए एफ ने केसीए एच को 44 रनों से शिकस्त दी।

सप्रू मैदान पर केसीए-‘जी’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट कोकर 34.5 ओवरों में 197 रन बनाए। सुबोध सिंह ने 48. शुभम यादव ने 34, देवांश यादव ने 32 एवं राजवीर राय ने 24 रन बनाए, जबकि आदित्य कुमार ने 20 पर 3 एवं मनु सिंह ने 22 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में केसीए-‘ई’ की टीम 33.4 ओवर में 179 रन पर आल आउट हो गई। मनु सिंह ने 51, आदित्य सिंह ने 22, एवं गौरांश बाजपेयी ने 17 रन बनाए। शौर्य गुप्ता ने 7 पर 3, प्रनव कुमार गुप्ता ने 31 पर 3 एवं सूरज ने 40 रन पर 2 विकेट लिया।

रामकली मैदान पर केसीए-‘एफ’ ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन बनाए। हरीओम यादव ने 28, देवांश गुप्ता ने 27, उत्कर्ष तिवारी ने 21, संचय तिवारी ने नाबाद 72 रन बनाए। श्रेष्ठ सिंह यादव ने 22 पर 3 एवं सत्यम निषाद ने 20 रन पर 1 विकेट हासिल किए। जवाब में केसीए-‘एच’ की टीम 24.3 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई। विवेक कुमार ने 24, समर प्रताप ने 19 एवं विराट बाजपेयी ने 18 रन का योगदान दिया। आयुष कुमार ने 21 पर 4 एवं अनिकेत सविता ने 15 रन पर 3 विकेट लिए।

Leave a Comment