✦ दो अक्टूबर से होगी लीग की शुरुआत, विजेता टीम को मिलेगी ₹2 लाख की इनामी राशि
✦ दस टीमें होंगी शामिल, हर शनिवार-रविवार को शहर के विभिन्न मैदानों पर होंगे मैच
✦ लीग का फ़ाइनल अगले वर्ष फ़रवरी के पहले सप्ताह में खेला जाएगा
कानपुर, 7 सितंबर।
यूनाइटेड क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित यूनाइटेड चम्पियंस लीग का रविवार को शास्त्रीनगर स्थित एक होटल में भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण किया और सभी टीमों की जर्सी भी लॉन्च की गई।
कॉरपोरेट सेक्टर की पहल, 2 लाख की इनामी राशि
दो अक्टूबर से शुरू हो रही यह लीग कॉरपोरेट सेक्टर की पहल है, जिसकी विजेता टीम को ₹2 लाख की इनामी राशि दी जाएगी। आयोजकों में वरुण कटारिया, सुमित मध्यान, डॉ. मानष शुक्ला और निलेश दुसेजा शामिल हैं। लीग का उद्घाटन टीएसएच मैदान में होगा।
10 टीमों के बीच होगा रोमांचक मुकाबला
निलेश ने बताया कि लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो पूल में बांटा गया है। हर टीम को 13-13 मैच खेलने होंगे। इसके बाद दोनों पूल की टॉप टीम क्वालीफ़ायर खेलेगी जबकि दूसरे स्थान पर रही टीमें एलिमिनेटर खेलेंगी। फाइनल मुकाबला अगले वर्ष फरवरी के पहले सप्ताह में होगा।
नियम और शर्तें
- मैच 30-30 ओवर के होंगे।
- 12 सदस्यीय टीम में केवल दो खिलाड़ी ही अंडर-30 होंगे।
- किसी भी टीम को प्रोफेशनल खिलाड़ी खिलाने की अनुमति नहीं होगी।
- मैच का संचालन केसीए के अंपायर व स्कोरर की देखरेख में होगा।
शामिल टीमें
पिच रीडर्स, कानपुर हीरोज, रेंजर्स इलेवन, फ्रेंड्स इलेवन, ऑरेंज आर्मी, कानपुर साउथ फीनिक्स, एस्पिरिस लीड फ्लो, टी केयर टाइटंस, सुविधा ट्रेवेल्स और माइटी मेवरिक्स।