के०सी०ए० चेयरमैन ने किया ग्रीनपार्क का निरीक्षण

 

 

  • कानपुर प्रीमियर लीग की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

Kanpur 03 February: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) द्वारा आयोजित कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) की तैयारियों को लेकर के०सी०ए० चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने ग्रीनपार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार से मुलाकात कर आगामी टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग का अनुरोध किया।

मैदान का बारीकी से निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान डॉ. संजय कपूर ने ग्रीनपार्क स्टेडियम के हर हिस्से का गहन अवलोकन किया और 28 फरवरी से शुरू होने वाले के०पी०एल० की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

दर्शकों की सुविधा को लेकर विशेष निर्देश

के०पी०एल० मैचों के दौरान पैवेलियन बालकनी, डायरेक्टर पवैलियन और वी०आई०पी० पवैलियन में दर्शकों की सुविधाओं को लेकर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार, के०पी०एल० कमिश्नर अश्वनी कोहली, विनीत रूंगटा, गौरव सेठी, संजय तिवारी, कौशल कुमार सिंह, दिनेश कटियार, मनीष मेहरोत्रा, डॉ. स्टेनले ब्राउन, भूपेंद्र सिंह, बिन्दा जायसवाल, अहमद अली एवं मनोज सहित अन्य अधिकारी व आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment