कानपुर, 6 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित अण्डर-16 ट्रायल मैच के अन्र्तगत खेले गये मैचों में केसीए सी और केसीए डी ने जीत दर्ज की। केसीए सी ने केसीए ए को 50 रन से हराया तो केसीए डी ने केसीए बी को 57 रनों से पराजित किया।
रामकली मैदान पर केसीए ‘सी’ ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 252 रन बनाए। सत्यम सिंह ने 82, हसन रजा ने 54 एवं कार्तिकेय चौरसिया ने नाबाद 57 रन बनाए। अर्पित कुशवाहा ने 32 पर 2 एवं सार्थक सिंह ने 29 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में केसीए ‘ए’ की टीम 40 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन ही बना सकी। अर्नव शर्मा ने 46. अभिनव पाल ने 42 एवं अभिनव पाठक ने नाबाद 45 रन बनाए। वैश रजा खान ने 19 पर 2, अर्नव कुलकर्णी ने 20 पर 2 एवं प्रियांशु यर्मा ने 24 रन पर 2 विकेट हासिल किए।
सप्रू मैदान पर केसीए ‘डी’ की टीम ने 37.5 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए। राघव अवस्थी ने 51, निर्भय सिंह ने 50, आयुष पाण्डे ने 41 एवं निगम वर्मा ने 40 रन का योगदान दिया। हर्ष राय ने 15 पर 3, निहाल ओझा ने 38 पर 3 एवं कृष्ण पुरी ने 50 रन पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में केसीए ‘बी’ 35 ओवर में 192 रन पर ऑल आउट हो गया। हार्दिक मिश्रा ने 50, आदित्य ने 29 एवं दिव्यांश पाण्डे ने 20 रन बनाए। विशाल सचान ने 11 पर 3, शौर्यदीप ने 12 पर 2 एवं मो०ईशान खान ने 42 रन पर 2 विकेट झटके।