सतनाम एवं शारिम के खेल से केसीए बना विजेता

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • एसएच एकादमी, मुरादाबाद को 5 विकेट से पराजित कर जीती ओमप्रकाश पाठक स्मास्क क्रिकेट प्रतियोगिता

कानपुर, 30 जनवरी। कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित पांचवी स्व० ओमप्रकाश पाठक स्मास्क क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत केके बोर्डिंग मैदान, कन्नौज मे खेले गये फाइनल मैच में केसीए ने सतनाम सिंह (36 नाबाद पर एवं 15 पर 1 विकेट), सागर शर्मा (39 रन) एवं मो शारिम (38 पर 4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बल पर एसएच एकादमी, मुरादाबाद को 5 विकेट से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में मो शारिम को मैन आफ दि मैच चुना गया। फाइनल मैच के उपरान्त उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण एवं सांसद सुब्रत पाठक ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत किया।यह जानकारी टीम के कोच प्रेम कुमार ने दी है।

एसएच एकादमी, मुरादाबाद की टीम 28.5 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। कासिम सैफी ने 25, अमान सिद्दकी ने 24 एवं आकिब अंसारी ने 21 रन बनाए। मो शारिम ने 38 पर 4 एवं शशांक अवस्थी ने 27 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में केसीए एकादश ने 25.4 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच और ट्रॉफी पर कब्जा किया। सागर शर्मा ने 39, सौरभ सिंह ने 24 एवं सतनाम सिंह ने नाबाद 36 रन बनाए। वाजिद ने 41 रन पर 2 विकेट झटके। प्लेयर ऑफ दि मैच मो शरिम को चुना गया। 

Leave a Comment