- डॉ नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल क्रिकेट लीग में डीआरसीसी को 226 रनों के बड़े अंतर से हराया
कानपुर, 16 मई। डॉ वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के बैनर तले खेली जा रही डॉ. नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल क्रिकेट लीग के तहत गुरुवार को डीएवी ग्राउंड पर राधे प्लाईवुड इलेवन और डीआरसीसी के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में राधे प्लाईवुड की टीम 226 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
राधे प्लाईवुड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एकलव्य कटियार के तूफानी 117 रन और सूर्यांश त्रिपाठी के 80 व पुनीत के 43 रनों की मदद से 30 ओवर में 4 विकेट पर 288 रनों का विशाल स्कोर बनाया। नूरुद्दीन और हाशमी ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में डीआरसीसी की टीम 13 ओवर में 62 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए हाशमी ने सर्वाधिक 24 और वेद तिवारी ने 23 रन का योगदान दिया। राधे प्लाईवुड की ओर से कार्तिकेय तिवारी ने 5 विकेट झटके, जबकि अभिजीत सिंह को एक विकेट मिला। कार्तिकेय तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।