कारगिल के शहीदों का शौर्य बताकर छात्रों और खिलाड़ियों में भरा जोश

 

  • जयनारायण विद्यामंदिर में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

कानपुर। बुधवार को जयनारायण विद्या मंदिर इंटर कालेज विकास नगर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। विश्व के इतिहास में सर्वाधिक दुष्कर सैन्य अभियान के बाद आज ही के दिन 24वर्ष पूर्व भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान का मुंह तोड़ते हुए विजय प्राप्त की थी। विद्यालय सभागार में छात्र छात्राओं को मुख्य वक्ता रेशम बहादुर थापा जो कि कारगिल में भी नियुक्त रहे हैं, उन्होंने भारत माता की मूर्ति पर पुष्प चढाकर जय हिंद के नारे लगाकर छात्रों मे जोश भरते हुए बताया कि कारगिल युद्ध में विषम परिस्थितियों बाद भी भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस उत्साह और जोश के आगे पाकिस्तानी घुसपैठियों को मुंह की खानी पड़ी और भारतीय सेना की वीरता का परचम सारी दुनिया में फहराया।

कार्यक्रम संचालन आशुतोष सत्यम झा ने किया। कारगिल युद्ध को करीब से देखने वाले रेशम बहादुर थापा (नायब सूबेदार) जी ने छात्रों को कारगिल युद्ध की विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए, बच्चो को देश व सैनिकों के प्रति सम्मान व आदर अपने दैनिक जीवन में समयपालन, मातापिता व गुरुजनों की आज्ञापलन आदि करते हुए देश का जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य संतराम द्विवेदी, अनिल त्रिपाठी, आशुतोष सत्यम झा, भरत दीक्षित, अजय सिंह, विवेकानंद श्रीवास्तव, प्रज्ञा शुक्ला समेत विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Comment