- ड्रैगन कप में निर्णायक की निभाएंगे भूमिका
Kanpur 14 November: क्योकुशिन कराटे फाउंडेशन ऑफ इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के कराटे प्रशिक्षक वसन्त कुमार सिंह को जापान के कागोशिमा में होने वाली 28वीं ड्रैगन कप इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट में निर्णायक के रूप में नामित किया गया है। यह प्रतियोगिता 18 और 19 नवंबर को आयोजित होगी।
इंटरनेशनल कराटे ट्रेनिंग कैंप में भी लेंगे भाग
वसन्त सिंह टूर्नामेंट के साथ इंटरनेशनल कराटे ट्रेनिंग कैंप में भी भाग लेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने पहले भी विभिन्न देशों में निर्णायक की भूमिका निभाई है, जिससे उनके अनुभव और प्रतिभा की पुष्टि होती है।
शिक्षण संस्था और समाज से सराहना
वसन्त कुमार सिंह की इस उपलब्धि पर सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शिखा बनर्जी, उप प्रधानाचार्य गणेश तिवारी, श्रीमती मधुश्री भौमिक, महेश मिश्रा, सुशील चंद्रा, एवं अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य विजयश्री पाण्डेय, रागनी राठौर, अनुपमा श्रीवास्तव ने खुशी व्यक्त की है। साथ ही, समाजसेवी सुरेश शुक्ला, मोहमद उस्मान, और वीरेंद्र त्रिपाठी ने भी इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।