- प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में शिवा एकेडमी को 79 रनों से हराया,
कानपुर 28 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग के अंतर्गत कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मुकाबले में कपिल क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिवा क्रिकेट एकेडमी को 79 रनों से पराजित किया। इस जीत में सिद्धार्थ सिन्हा और आरव यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी निर्णायक रही।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कपिल क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। टीम की ओर से सिद्धार्थ सिन्हा ने 91 रन की शानदार पारी खेली, जबकि आरव यादव ने 70 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिवा क्रिकेट एकेडमी की ओर से विशेष अग्निहोत्री ने 39 रन देकर 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवा क्रिकेट एकेडमी की टीम 33 ओवरों में 156 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से विशेष अग्निहोत्री ने 73 रन बनाए, वहीं उदयराज ने 15 रन का योगदान दिया। कपिल क्रिकेट एकेडमी की गेंदबाजी में स्कन्द सेंगर, कबीर यादव, मो. हन्जला एवं सिद्धान्त बाजपेयी ने दो-दो विकेट लेकर जीत को आसान बनाया।