राज्य स्तरीय शतरंज में कानपुर की तानया बनी विनर

 

  • वाराणसी में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की प्रतियोगिता में जीत के साथ बनी यूपी की नंबर वन खिलाड़ी 
  • 20 से 28 सितंबर तक हरियाणा में होने वाली अंडर-19 आल इंडिया प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का करेगी प्रतिनिधित्व 

कानपुर, 8 जुलाई। वाराणसी (varanasi) में 6 व 7 जुलाई को 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालक एवं बालिकाओं की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता (state leval chess) का आयोजन हुआ जिसमें बालिका वर्ग में कानपुर (kanpur) की तानया वर्मा ने पांच जीत और दो ड्रॉ के साथ 6 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल कर यू पी (uttar pradesh) की नंबर वन खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया। तानया अब 20 से 28 सितंबर तक हरियाणा (haryana) में होने वाली अंडर-19 आल इंडिया प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके पूर्व तानया वर्मा ने तीसरे राउंड में गोरखपुर (gorakhpur) की दीपांजलि श्रीवास्तव (AIM) को काले मोहरों के साथ खेलते हुए हराया, वहीं पांचवें राउंड में फिर काले मोहरों से ही खेलते हुए वाराणसी की ऐशानी पाठक को हराकर बड़ा उलट फेर कर दिया।

इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कानपुर से चार खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें तानिया वर्मा 6 अंक के साथ प्रथम, साक्षी वर्मा 4 अंक साथ सातवां, सुमुखी शुक्ला 4 अंकों के साथ आठवां और रिद्धिमा शुक्ला 3.5 अंकों के साथ 14 स्थान हासिल किया। अग्रिमा पटेल 3 अंकों के साथ 17वें स्थान पर रही।

वहीं बालक वर्ग में कानपुर से कुल तीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें रामानुज मिश्रा 6 अंक के साथ 9वें स्थान पर,  अप्रीतम शुक्ला 6 अंकों के साथ 11वें स्थान पर और श्रेष्ठ यादव 5.5 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहे।

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से कुल 92 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें बालक वर्ग में 70 व बालिका वर्ग में 22 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस उपलब्धि के लिए कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बधाई दी व तानिया के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Comment